Rajasthan CET: राजस्थान सीईटी परीक्षा में जींस पहन सकते हैं या नहीं, RSMSSB क्या बोला

Rajasthan CET: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से सम्मान पात्रता परीक्षा 12वीं स्टार का आयोजन 22, 23, 24 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया है और वह सभी भाग लेने वाले हैं। इस परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को खासतौर पर कंफ्यूजन है की जींस पहन कर जाएं या नहीं। पीछे भी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जींस में मेटल बटन होने की वजह से इसको पहनना मना कर दिया है।

Rajasthan CET

उन्होंने एक विद्यार्थी को ट्विटर पर जवाब देते हुए कहा कि “कोई भी वस्त्र जिसमें मेटल लगा हुआ हो या ज्यादा संभावना हो उसे पहन कर आने की अनुमति नहीं दी जा सकती, उसमें मेटल के बीच बटन होंगे जीप मेटल की होगी इसी लॉजिक की वजह से जींस को बाहर रखा हुआ है। मुझे तो यही लॉजिक समझ में आती है” अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

राजस्थान सीईटी परीक्षा में जींस पहन सकते हैं या नहीं

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सभी आने वाली नई भर्तियों की परीक्षाओं में ड्रेस कोड को लेकर बदलाव कर दिया गया है। अब परीक्षार्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर भी परीक्षा दे सकता है राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से यह साफ-साफ बताया गया है कि अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। वह शर्ट पहनकर अपनी परीक्षा को बिना किसी दबाव के दे सकता है।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी। लेकिन शर्त सादा बटन वाला होना चाहिए। और किसी भी प्रकार का उसे शर्ट में मैटेलिक वस्तु नहीं होनी चाहिए। अगर किसी शर्त में मैटेलिक वस्तु पाई जाती है तो उसको वह शर्ट खोलनी होगी।

क्या पहन कर जाए परीक्षा में

  • सभी पुरुष अभ्यर्थी हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे।
  • सभी महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगी।
  • आपको यहाँ चीजें नहीं पहन कर आनी है जैसे: घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, कोट, टाई, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल, इत्यादि।
  • सभी उम्मीदवार उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं।
  • फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी उम्मीदवारी के फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।

Leave a Comment