CET 12th Exam Center: सीईटी परीक्षा सेंटर अब आपके अपने जिले में, 18 लाख अभ्यर्थियों को मिली राहत

CET 12th Exam Center: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल का आयोजन 22, 23 और 24 अक्टूबर को किया जाएगा। आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से परीक्षा केंद्र उम्मीदवारों के अपने खुद के जिले में ही देने का निर्णय कर लिया गया है। इसको लेकर सभी उम्मीदवार लंबे समय से मांग कर रहे थे। जिसके चलते अब बोर्ड की तरफ से निर्णय ले लिया गया है कि उम्मीदवार अपने खुद के जिले में ही राजस्थान सम्मान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल को दे सकते हैं।

CET 12th Exam Center

आपको बता दे कि इसकी जानकारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज की तरफ से ट्विटर के माध्यम से बताई गई है। इस निर्णय से 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार खुश है। ऐसे में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अपने जिले से अन्य दूसरे जिले में ट्रेवल करके और अन्य कहीं समस्याओं का सामना करके परीक्षा देने जाते थे। जिसके कारण दूसरी घटनाएं भी कभी-कभी घटित हो जाती थी। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस निर्णय को मंजूरी दे दी है।

CET 12th Exam Center

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने ट्विटर के माध्यम से बताया है कि सभी उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र अब उनके खुद के जिले में ही निर्धारित स्थान पर दिए जाएंगे। इसका नोटिस भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि राजस्थान सम्मान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी लेवल के लिए लगभग 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपना आवेदन किया है। अगर हम उम्मीदवारों के आवेदन की संख्या की बात करें तो 18 लाख 63 हजार 82 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को देने के लिए आवेदन किया है। वे सभी उम्मीदवार अब अपने खुद के जिले में ही परीक्षा दे सकेंगे।

अभ्यर्थी लंबे समय से कर रहे थे मांग

सभी परीक्षार्थी केंद्र गृह जिले में परीक्षा देने को लेकर लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे थे। सभी उम्मीदवारों की ज्यादा मांग के कारण इसे निर्णय पर सरकार ने मंजूरी दे दी है। अब किसी भी उम्मीदवार को दूसरे जिले में परीक्षा देने के लिए नहीं जाना होगा। वह अपने खुद के जिले में ही परीक्षा दे सकता है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के इस फैसले के कारण सभी उम्मीदवार अन्य परेशानियों से बच सकते हैं।

Read More: RSMSSB CET Answer Key 2024: सीईटी स्नातक की सभी पारियों की आन्सर की जारी

यह बदलाव किया जा रहा

आपको बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकेंडरी एग्जाम के लिए हमारा स्टाफ काफी समय से एक्सरसाइज कर रहा था। उन्होंने बताया कि बहुत सारे कैंडीडेट्स का गृह जिला या आसपास के जिले का मांग का अधिकार बताया गया है।

आलोक राज ने बताया है कि सभी जिलों के कलेक्टर के सहयोग और हमारे स्टाफ के प्रयासों से हम काफी हद तक कैंडिडेट को अपने खुद के जिले में या नजदीकी जिले में परीक्षा केंद्र के लिए एडजस्ट कर पाएंगे। लेकिन झुंझुनू और सीकर के परीक्षार्थियों को जयपुर ही परीक्षा देने के लिए आना होगा।

और उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा के अंदर के अंदर अब पूरी आस्तीन की शर्ट या शर्ट पहन कर आ सकता है। और परीक्षत्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए रोडवेज बसों में भी निशुल्क यात्रा की सहायता दी जाएगी।

Leave a Comment